विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में 21 दिसंबर को पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि गोमियां विधायक की धर्म पत्नी थी।
आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, पलिहारी मुखिया सपना कुमारी, पंसस सुशीला देवी, वार्ड सदस्य साहू मौजूद थे।
क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि उद्घाटन मैच के दौरान मुख्य अतिथि कौशल्या देवी को बैटिंग के दौरान स्थानीय मुखिया सपना कुमारी बोलिंग की और फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि आज के मैच में ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत की टीम ने तेनुघाट टीम को 53 रनों से शिकस्त देकर विजय प्राप्त की।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी एवं जीप सदस्य डॉ राज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। साथ हीं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। वे हर संभव खिलाड़ियों को मदद करेंगे।
मौके पर स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पेयजल विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, विनोद यादव, मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।
371 total views, 3 views today