एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के दो दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने 20 दिसंबर को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) से भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। एसडीओ ने सदस्यों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित एसडीओ कार्यालय कक्ष में आयोजित वार्ता में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने सर्वप्रथम एसडीओ अनंत कुमार को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित तमाम पंसस ने कहा कि उन्हें जनप्रतिनिधि होने के बाद भी उचित सम्मान से वंचित होना पर रहा है। एसडीओ से कहा गया कि दशकों से गोमियां प्रखंड क्षेत्र में कई पंचायत सेवक जमे हैं।
जिससे पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है, तथा कार्य संस्कृति पर इसका विपरीत असर देखा जा रहा है। इस लिए वैसे पंचायत सेवकों का स्थानांतरण आवश्यक है। साथ हीं कहा गया कि उन्हें प्रखंड स्तर से उनके पंचायतो में होनेवाले किसी भी विकास कार्य की जानकारी नहीं दी जाती है।
एसडीओ (SDO) ने उपस्थित तमाम पंसस को यथोचित सम्मान दिए जाने की बात कही। साथ हीं पंचायत सेवकों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर जिला मुख्यालय को इस दिशा में पहल करने की बात कही।
मौके पर पंसस निभा देवी, जनकदेव यादव, यशवंत रविदास, चंद्रदेव यादव, सुशीला देवी, गीता देवी, विष्णुलाल सिंह, अजय रविदास, गौशिया नूरी, सलेहा खातून के अलावा जाबीर आलम, डॉ सर्जन चौधरी, अरुण यादव, धनेश्वर रविदास, हेमंत केवट आदि उपस्थित थे।
395 total views, 2 views today