जल जीवन मीशन योजना का पंसस अयुब खान ने किया निरीक्षण

पेयजल के लिए हिसरी गांव में मचा हाहाकार-खान

एसपी सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने भीषण गर्मी के बीच हिसरी ग्राम का दौरा किया। दौरे के क्रम में खान भ्रमण कर जल जीवन मीशन योजना के तहत हुए बोरिंग, पाईप और गड्ढे का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर खान ने कहा कि केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना की गति गांव में काफी धीमी है। गांव में इस योजना की शुरुआत हुए महिनों हो गए, लेकिन हर घर नल जल योजना की पानी आज तक घरों में नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि यहां स्थित सरकारी चापानल की स्थिति बेहद खराब है।

स्कूल स्थित महुआ टोला में एक जलमीनार है, उसका मोटर कई माह से खराब पड़ा है। इससे टोले में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। अभी तक टोले में पेयजल की व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सुबह शाम टोले की महिलाएं दुसरे टोले में पानी भरने को मजबूर हैं।

खान ने कहा कि बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे इस टोले को जल जीवन मीशन से अबतक जोड़ा नहीं गया है। पंसस अयुब खान ने टोले में पेयजल की समस्या को समाधान करने, इस टोले को जल जीवन मीशन से जोड़ने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनिय अभियंता सुनील कुमार से फोन पर बात कर टोले में जल्द पानी संकट दूर करने, जल जीवन मीशन से टोले को जोड़ने का आग्रह किया।

भ्रमण के क्रम में रविन्द्र भोगता, तेतर उरांव, कामदेव उरांव, शहदेव उरांव, अमेश उरांव, अमृत तुरी, अमरजीत तुरी, अजय नायक, विकाश गंझु, अकाश उरांव व अन्य शामिल थे।

 123 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *