एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के टोरी में फ्लाई ओवरब्रिज और रेलवे स्टेशन के पश्चिम में फुट ब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर कामता के पंचायत समिति सदस्य व् अन्य द्वारा कफ़न सत्याग्रह शुरु किया गया है।
कफन सत्याग्रह पर बैठे कामता पंचायत समिति सदस्य और चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान व अन्य। कफन में लिपटे सत्याग्रह कर रहे पंसस खान ने 30 अक्टूबर को कहा कि रेलवे क्रासिंग जाम और स्टेशन के आवागमन की समस्या किसी को दिखाई नहीं दे रही है। आंदोलन में उनके साथ माकपा लातेहार जिला सचिव सुरेंद्र सिंह सहित दर्जनों गणमान्य भी मौजूद हैं।
इस अवसर पर पंसस खान ने कहा कि नेशनल हाईवे (एनएच) विभाग के अधिकारियों और फुट ब्रिज निर्माण एजेंसी जानबूझ कर फ्लाई ओवरब्रिज तथा फुट ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रही है। कहा कि फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास हुए दो वर्ष से अधिक समय हो गया है। वहीं फुट ब्रिज की मंजूरी मिले एक ह़र्ष हो गया है।
तबियत बिगड़ने पर खान को प्रशासन ने अस्पताल में कराया भर्ती
जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर की संध्या टोरी चंदवा कफन सत्याग्रह स्थल पर सीओ जय शंकर पाठक, बीडीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुलिस पदाधिकारी जमील अंसारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर वार्ता की। साथ हीं आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया।
बताया जाता है कि इस दौरान डॉ तरुण जोश लकड़ा ने आंदोलन स्थल पर पंसस खान की स्वास्थ्य जांच की। प्रशासन ने खान का रक्तचाप बढ़ने पर चंदवा सीएचसी में भर्ती करवाया है। अयुब खान अस्पताल में ही कफन सत्याग्रह चला रहे हैं।
156 total views, 3 views today