एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अपने पंचायत की लगातार हो रहे उपेक्षा से त्रस्त महिला पंचायत समिति सदस्या ने बोकारो जिला उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा पंचायत के पंसस निभा देवी ने एक दिसंबर को जिला उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर अपने पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है। पंसस निभा देवी ने उपायुक्त को प्रेषित पत्र (पत्रांक-पंसस 17/23) के माध्यम से कहा है कि कथारा पंचायत में पूर्व के वर्ष में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका है।
साथ हीं इस बार जारी सारिणी के अनुसार उनके पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है। जिससे उनके पंचायत वासियों को सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न लाभकारी योजनाओं से वंचित रह जाना पर रहा है। दूसरे योजनाओं की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाता है। जिसके कारण कथारा पंचायत का विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
पंसस ने प्रेषित पत्र में कहा है कि कथारा पंचायत के बगल के बांध पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किए जाने से उनके पंचायत को कोई लाभ नहीं मिल पायेगा। कारण यह कि उनके पंचायत का असनापानी वस्ती से बांध पंचायत सचिवालय की दुरी लगभग छह किलोमीटर है। साथ हीं यह जंगल मार्ग से होकर गुजरता है। इसलिए कथारा पंचायत में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किया जाये।
271 total views, 1 views today