प्रशासन ने दिखाई सख्ती, दुकान सील
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत स्थित गोमियां मार्केट के महेंद्र पान दुकान (Mahendra Pan Shoap) में धड़ल्ले से बिक रही हैं पान मसाला एवं सिगरेट। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उक्त दुकान को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में पहले से ही यह सब चीजें बैंन है। फिर भी इस दुकान में यह सब चीजें बेची जा रही है। जानकारी के अनुसार नवयुवक धड़ल्ले से इस मार्केट में आते हैं और सिगरेट फूकते हुए गुटखा लेकर चले जाते हैं। इस वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ सरकार लोगों को बचने का दिशा निर्देश दे रही है, वहीं दूसरी ओर आज भी लापरवाह दुकानदार हानिकारक चीजों को धड़ल्ले से बेच रहे हैं।
जैसे ही इसकी सूचना 29 अप्रैल की दोपहर गोमियां पुलिस प्रशासन को लगी तत्परता दिखाते हुए, थाना प्रभारी आशीष खाखा एवं सीआई सुरेश बरनवाल उक्त दुकान में पहुंचे और मौके पर आरोपों को सही पाया। चीजों को जप्त कर लिया गया। इस संबंध में सीआई ने वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश मिलने पर आगे करवाई करने की बात कही।
वहीं दूसरी ओर साडम बाजार में कपड़ा व्यवसाई रतन लाल मुकेश कुमार के दुकान में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए सीआई सुरेश बरनवाल एवं गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने पाया कि उक्त कपड़ा दुकान में करीब दर्जनो व्यक्ति खरीदारी के लिए जुटे थे। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते देख उक्त दुकान को सील कर दिया गया।
728 total views, 1 views today