राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल ईएमपीसी विभाग के तत्वाधान में भोपाल गैस त्रासदी (3 दिसंबर 1984) के उपलक्ष्य में ऑफिसर्स क्लब बोकारो थार्मल में 2 दिसंबर को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत डीवीसी बोकारो थर्मल के महाप्रबंधक (ओएण्डएम) एस. भट्टाचार्य एवं उपमहाप्रबंधक (असैनिक)डॉ विश्वमोहन गोस्वामी की उपस्थिति में की गई।
प्रतियोगिता में डीवीसी मध्य विद्यालय बोकारो थर्मल के छात्र एवं छा़ात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय भोपाल गैस त्रासदी से संबंधित था।
इस अवसर पर उपस्थित बच्चों द्वारा आकर्षक चित्रकारी का प्रर्दशन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आचल कुमारी कक्षा 8, द्वितीय स्थान पर सीता कुमारी कक्षा 7 एवं तितृय स्थान पर पूनम कुमारी कक्षा 8 रहीं।
चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में अमित कुमार, प्रबंधक (असैनिक), दीनानाथ शर्मा सहायक नियंत्रक (या.) एवं शाहिद इकराम, मानव संसाधन विभाग रहें। विजेता प्रतिभागियों को तिताबुर रहमान, वरीष्ठ प्रबंधक ईएमपीसी द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षक चैहान कुमार, संतोष कुमार तिवारी, अंजना प्रसाद, शबनम प्रवीण इत्यादि का योगदान रहा।
205 total views, 1 views today