स्वस्थ होकर अपने घर लौटे पद्मश्री मुकुंद नायक

बीएसके कॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए विधायक को दिया आवेदन

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। पद्मश्री मुकुंद नायक स्वस्थ होकर अपने घर झारखंड की राजधानी रांची आ गए हैं। सभी की दुआ और प्रार्थना से उनका इलाज सफल हुआ। वे अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर आ गए हैं।

ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली में वे इलाजरत थे। मुकुंद नायक सर्वाइकल की तकलीफ से पीड़ित थे, जिसका ऑपरेशन किया जाना जरूरी था। बीते माह 31 अक्तूबर को नायक को इलाज के लिए रांची से दिल्ली भेजा गया था।

पद्मश्री मुकुंद नायक ने बेहतर इलाज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह पीएम की कलाकारों के प्रति संवेदनशीलता है कि मेरे अस्वस्थ होने की खबर पाकर उन्होंने मामले में संज्ञान लिया। मेरे लिए इससे बड़ा गौरव का विषय कुछ नहीं हो सकता कि खुद देश के कला और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी देखरेख में मेरा उपचार करवाया। यह देश के हर कलाकार के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के हद में निरसा स्थित एनएसयूआई बीएससी मैथन टीम ने नवनिर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी से 25 नवंबर को मुलाकात की।विधायक चटर्जी को निरसा निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार विधायक बनने के लिए शुभकामनाएं देने के साथ-साथ बीएसके कॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए आवेदन भी दिया। मौके पर बीएसके कॉलेज एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष ऋतिक चटर्जी, उपाध्यक्ष रवि कुमार, शिवम भगत, सचिव राकेश गोराई आदि उपस्थित थे।

 16 total views,  16 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *