महाराष्ट्र में 20 नेत्र केयर, डेढ़ साल में 225 करोड़ निवेश करने का लक्ष्य
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। चेंबूर के सिग्नेचर बिजनेस पार्क में अत्याधुनिक डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स उद्घघाटन गायक व संगीतकार पद्मश्री शंकर महादेवन के हाथों किया गया। करीब 7,500 वर्ग मीटर में फैली अत्याधुनिक आईकेयर हॉस्पिटल मुंबई का दसवां और महाराष्ट्र का 20वां नेत्र केयर सेंटर है।
इस अवसर पर पद्मश्री शंकर महादेवन के साथ हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ. अमर अग्रवाल, डॉ. आदिल अग्रवाल, सीईओ, और डॉ. नीता ए शाह, प्रमुख- क्लिनिकल सर्विसेज के आलावा डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स के अनुभवी चिकित्स्कों के अलावा अन्य कई गणमान्य मौजूद थे।
इस अवसर पर, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ. अमर अग्रवाल ने कहा कि लोगों को विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा और देखभाल के लिए मुंबई में अत्याधुनिक अस्पताल खोला गया है, इसके खुलने से हमें बेहद खुशी हो रही है। यह हमारा दसवां अस्पताल है। हमने 2017 में पुणे में एक केंद्र के साथ महाराष्ट्र में प्रवेश किया और 2019 में तेजी से मुंबई तक विस्तार किया।
हमारे पास राज्य में मुंबई, नासिक, पुणे और सतारा जैसे स्थानों पर 20 अस्पताल कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कम से कम 50 और आईकेयर हॉस्पिटल की जरूरत है। जिसे हम आगामी 12 से 18 महीनों में 225 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल्स के सीईओ डॉ. आदिल अग्रवाल (Dr Adil Agarwal, CEO of Dr. Agarwal Eye Hospitals) ने कहा कि हमारी सेवाओं के विस्तार से प्रतीक्षा अवधि कम हो रही है और क्षेत्र में सभी के लिए अत्याधुनिक तकनीक भी पेशकश की जा रही है। अगले छह महीनों में, हम संपूर्ण सेंट्रल लाइन और, अगले दो वर्षों में, मुंबई में पश्चिमी और हार्बर लाइनों को कवर करेगा।
इस अवसर पर डॉ. नीता ए शाह, ने कहा कि चेंबूर में पूर्ण-सेवा नेत्र परीक्षण और उपचार सुविधा है, जो रोगियों को अत्याधुनिक तकनीक और तीन मॉड्यूलर ऑपरेटिंग रूम द्वारा समर्थित आठ उच्च योग्य डॉक्टरों के साथ आंखों की देखभाल करेगी।
160 total views, 1 views today