अलग-अलग टेबल पर ईवीएम-वीवीपैट व अन्य सामग्री को किया जमा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। छठे चरण में संपन्न चुनाव के बाद पोलिंग टीम द्वारा बीते 25 मई की देर रात्रि से दूसरे दिन 26 मई तक लगातार वज्रगृह में वोटिंग सामग्री जमा किया गया।
इसी क्रम में गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के 94 पी-प्लस वन मतदान केंद्रों के मतदान कर्मी 26 मई की सुबह बोकारो के कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास स्थित वज्रगृह पहुंचे। जहां क्रमवार मतदान कर्मियों ने अपने अपने मतदान केंद्रों के ईवीएम-वीवीपैट को निर्धारित अलग-अलग टेबल पर जमा किया।
बताया जाता है कि बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव स्वयं निगरानी कर रही थी। रिसिविंग सेंटर पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी ईवीएम-वीवीपैट संपूर्ण जमा होने तक मुस्तैद रहें।
उल्लेखनीय हो कि, गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में कुल 94 मतदान केंद्र पी-प्लस वन मतदान केंद्र स्थापित थे। जिसमें बोकारो जिला के हद में 40 मतदान केंद्र एवं गिरिडीह जिला के हद में 54 मतदान केंद्र शामिल हैं।
152 total views, 1 views today