प्रहरी संवाददाता/धनबाद(झारखंड)। फ़िल्म निर्माण कंपनी ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट के द्वारा बीतें दिनों भागलपुर बिहार (Bhagalpur bihar) में पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो (Post Production studio) का शुभारंभ किया गया।ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट वर्तमान में भोजपुरी फ़िल्म मांगलिक विवाह का निर्माण कर चुका हैं।जबकि,कई अन्य फिल्मों के निर्माण की तैयारी में हैं।जैसा कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आयुष दुबे व सेजल दुबे ने बताया कि इस पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो में कैमरा से लेकर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं।जिसकी जरूरत एक फ़िल्म निर्माता को होती हैं।अगर देखा जायें तो इस पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो को उच्च स्तर पर तैयार किया गया हैं।
कंपनी के संस्थापक आंनद शुक्ला ने बताया कि ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट का यह पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो पुरें बिहार में पहला स्टूडियो होगा,जो मुम्बई स्तर की गुणवत्ता निर्माताओं को उपलब्ध करायेगी।इस पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो का प्रारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई।जिसमें कई गणमान्य कलाकार व शहर के प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट की कई आनें वाली फिल्में हैं।जिसमें कई चर्चित व लोकप्रिय भोजपुरी सुपरस्टार नजर आयेंगे।
228 total views, 1 views today