जदयू नेता का माॅल बचाने के लिए लटकाया जा रहा ओभरब्रीज निर्माण-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। क्षेत्र में आम चर्चा है कि समस्तीपुर के भोला टाकीज रेल गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा जदयू नेता के माॅल बचाने के लिए टाल दिया गया है. जबकि मुक्तापुर रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

इस बाबत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रेल विकास एवं विस्तार मंच के सदस्य सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 4 जनवरी को कहा कि भोला टाकीज के पश्चिमी हिस्सा लगातार गुमटी बंद रहने से मुख्यालय से कटा रहता है। जिससे इस क्षेत्र का विकास व् विस्तार भी अपेक्षाकृत कम हुआ है।

उन्होंने कहा कि रेल विकास एवं विस्तार मंच द्वारा लगातार आंदोलन चलाने, तत्कालीन सांसद प्रिंस राज एवं विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन द्वारा सदन का ध्यान आकर्षित करने के बाद बिहार कैबिनेट ने इसे पास कर पेंच दूर कर दिया। समस्तीपुर की सांसद सांभवी चौधरी एवं उनके मंत्री पिता अशोक चौधरी ने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भोला टाकीज ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री के समस्तीपुर आगमन पर कराने की बात कही थी।

फिर किस परिस्थिति में भोला टाकीज गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास रोक दिया गया है। जैसा कि मीडिया द्वारा मुख्यमंत्री के समस्तीपुर आगमन पर सिर्फ मुक्तापुर रेल गुमटी ओभरब्रीज निर्माण कार्य का शिलान्यास होना बताया जा रहा है, जबकि जदयू नेता का माॅल बचाने के लिए भोला टाकीज गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण कार्य का शिलान्यास टाले जाने की चर्चा है।

रेल विकास एवं विस्तार मंच सदस्य सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री द्वारा संभावित शिलान्यास करने का स्वागत करते हुए भोला टाकीज एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर भी ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास करने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है। उन्होंने भाजपा, जदयू एवं लोजपा नेताओं से भोला टाकीज एवं मुक्तापुर ओवरब्रिज निर्माण की स्थिति स्पष्ट करने की मांग भी की है।

 74 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *