एस. पी. सक्सेना/बोकारो। खदान में अत्यधिक वर्षा जल भर जाने के कारण आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा काम बंद किए जाने के 5 माह बाद एक बार फिर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इससे कोलियरी क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी में कोयला उत्पादन कार्य में लगी बी. आर. ए. (आर. ए. माइनिंग) नामक आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बीते जून माह खदान में अचानक वर्षा जल भर जाने के कारण काम बंद कर दिया गया था। क्षेत्रीय प्रबंधन के अथक प्रयास के बाद आखिरकार अक्टूबर माह के अंत तक खदान से वर्षा जल निकासी संभव हो पाया। इसके बाद ही पुनः कोयला उठाव को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा काम शुरु करने पर सहमति जताई गई।
बताया जाता है कि बीते 9 नवंबर को आउटसोर्सिंग कंपनी आर. ए. माइनिंग के प्रोजेक्ट इंचार्ज संतोष सिंह द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर तथा देव आह्वान के साथ कार्य प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर कार्यस्थल पर विलंब से पहुंचे क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने आर. ए. माइनिंग द्वारा काम शुरू करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि आर. ए. माइनिंग कथारा कोलियरी में पुनः कोयला उत्पादन कार्य में लग गयी है।
इससे कोलियरी तथा क्षेत्र के कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में काफी सहायक होगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि टीम वर्क के साथ सभी यदि अभी से प्रयास करेंगे, तो जिस प्रकार कथारा कोलियरी प्रबंधन द्वारा ओबी हटाकर कोयला एक्सपोज किया गया है, कोयला निकासी करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने इसके लिए सभी को एक दूसरे से सहयोग करने की बात कही।
मौके पर कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी डी.के. सिन्हा, कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आउटसोर्सिंग इंचार्ज आर. के. सिंह, शिफ्ट इंचार्ज राजीव रंजन, आर. ए. माइनिंग के साइट इंचार्ज राजेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
157 total views, 1 views today