अनुमंडल अस्पताल में धरना दे रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में वेतन भुगतान की मांग को लेकर जारी आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल बीते 25 मार्च को समाप्त हो गई।

जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर राइडर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभी कर्मियों के वेतन भुगतान का लिखित आश्वासन सौंपा गया। ज्ञात हो कि बीते छह माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मी हड़ताल पर चले गए थे, जिससे अस्पताल की सेवाएं बाधित हो रही थी। कर्मियों की परेशानी को देखते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और संबंधित कंपनी को अविलंब वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मंत्री के निर्देश के बाद राइडर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने सभी कर्मियों का भुगतान शुरू करने का लिखित दस्तावेज सौंप दिया। इस दौरान कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रशासन और मंत्री के हस्तक्षेप से उनकी समस्या का समाधान निकला है।
बताया जाता है कि आउटसोर्स कर्मियों के हड़ताल के कारण अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हो रही थीं, लेकिन अब कर्मियों के काम पर लौटने से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था फिर से सुचारू हो गई है। इस बारे में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कहा कि बताया गया है कि 31 मार्च तक दिसंबर 2024 तक का मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

साथ हीं अप्रैल माह में मार्च 2025 तक के मानदेय का भुगतान किया जाएगा सहित अन्य मांगों पर भी बात हुई। आगे बताया गया कि अगर मांग पर अमल नहीं किया जाता है तो आउटसोर्सिंग कर्मी द्वारा उचित कदम उठाया जाएगा। इसमें सिविल सर्जन और जिला परिषद ने भी अहम भूमिका निभाई।

 51 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *