ठेका मजदूरों के लिए जारी सर्कुलर का पालन एकेकेओसीपी में नहीं किया जा रहा है-टीनू सिंह
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया द्वारा ठेका मजदूरों के लिए जारी सर्कुलर की सीसीएल बीएंडके के एकेकेओसीपी उत्खनन परियोजना में पालन नहीं हाे रहा है। यह कारनामा संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी कर रहा है।
उक्त बातें जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने 17 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में करगली ऑफिसर्स क्लब में आयोजित एकेकेओसीपी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी और ठेका मजदूर की बैठक के दौरान कही।
सिंह ने कहा कि संजय उद्योग में कार्यरत मजदूरों से मनमाने ढंग से काम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी यहां पर ठीक ढंग से काम करने के लिए स्थानीय तौर पर मजदूर बहाली की है। ड्रिल ऑपरेटर, ड्राइवर, बारूद, गार्ड, हेल्पर आदि पद पर भर्ती ली गई। 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम लिए जा रहे हैं।
मजदूरों की हाजिरी भी फॉर्म डी में नही बनाया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी उन्हें कोल इंडिया के जारी सर्कुलर के मुताबिक एक भी सुविधा नहीं दे रहा है। अगर कोई मजदूर विरोध का स्वर ऊंचा करता है तो उन्हें काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है।
इस संबंध में बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी को कोल इंडिया के सर्कुलर को हर हाल में फॉलो करना जरूरी है। राव ने आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि को ठेका मजदूरों का वेतन सहित अन्य सारी सुविधा नियम संगत बहाल करने को कहा।
ज्ञात हो कि, कोल इंडिया द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत ठेका मजदूरों के लिए जारी सर्कुलर के मुताबिक प्रति मजदूर का फॉर्म बी में नाम दर्ज होना चाहिए। फॉर्म डी में हाज़िरी बननी चाहिए। कामगारों का आई कार्ड हो। वेतन के अलावा बोनस, पीएफ की सुविधा दी जानी चाहिए।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में उक्त परियोजना के पीओ राजीव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक हेमचंद्र महतो और विश्वास वत्स सहित बीकेबी कंपनी के प्रतिनिधि बबलू भगत और संजय उद्योग के प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मी शामिल हुए।
168 total views, 1 views today