विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ललपनिया स्थित रंजीत फ्यूल के मालिक पर बीते दिनों हुए हमले से वैश्य समाज में आक्रोश व्याप्त है। वैश्य समाज ने जिला प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
गोमियां प्रखंड के हद में ललपनिया स्थित रंजीत फ्यूल पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत साहु के ऊपर बीते 14 नवंबर की संध्या डीएवी स्कूल के समीप जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें उन्हें अपराधियों ने गोली मारने के बाद उनपर चाकू से हमला किया था। फिलहाल वे रांची में इलाजरत है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
साहू पर हुए जानलेवा हमले से आहत झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के उपाध्यक्ष मोहन साव की अध्यक्षता में होसिर जीरो प्वाइंट में 15 नवंबर को एक बैठक किया गया। बैठक में आक्रोश जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन एवं सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी।
मौके पर वैश्य समाज के केंद्रीय संगठन सचिव राजेश साव, रामनरेश साव, भोला साव, राजू साव, मनोज साव, भोला साव, चंदन साव सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
305 total views, 1 views today