एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के भेडमुक्का बस्ती, पटेल नगर और मधुकनारी बस्ती में फिल्टर प्लांट द्वारा पिछले दस दिनों से जलापूर्ति बाधित है। जिससे स्थानीय रहिवासियों में पीने के पानी की किल्लत हो गई।
बताया जाता है कि पेयजल समस्याग्रस्त रहिवासियों में आक्रोश फुट गया और 26 मार्च को दर्जनों महिलाएं व युवतियों ने टब, जार, बाल्टी आदि वर्तन लेकर सड़क पर उतर गए और नप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर फुसरो नप के वार्ड संख्या 24 की महिलाओं ने कहा कि दस दिनों से उक्त वार्ड में पानी की सप्लाई बंद पड़ा है, जिसकी जानकारी फिल्टर प्लांट में दिया गया, लेकिन अभी तक प्लांट के स्टाफ व सुपरवाइजर द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। लेकिन पानी नहीं दिया जा रहा है।
55 total views, 4 views today