प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने एक प्रेस बयान जारी कर बीते दिन वैशाली जिला के हद में राजापाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी युसूफ सिराज के अश्लील वीडियो वायरल मामले में निंदा प्रकट किया है।
रालोजपा नेता मलाकार ने कहा है कि राजापाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जो अश्लील हरकत कारनामा किया गया है, यह घटना पद की गरिमा को शर्मसार करने वाली है। चरित्रहीन प्रखंड विकास पदाधिकारी हवस का शिकारी बन चुका है।
घटनाक्रम की हदें पार कर चुका हैं। प्रखंड के तमाम जनता, जन प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक दल ने इस तरह की हरकत व् घटना से रहिवासियों में काफी आक्रोश है।
बता दें कि यह वही पदाधिकारी है जो राजापाकर प्रखंड में कार्यभार संभालते हुए सबसे पहले कार्यालय कक्ष में लगे सभी महापुरुषों की तस्वीर को इनके द्वारा हटाया गया था। उस समय भी रहिवासियों ने काफी आक्रोश था। पद की गरिमा को तार-तार किया यह गलत कारनामा दुर्भाग्य की बात है।
प्रखंड के तमाम जनमानस महिला एवं महिला जनप्रतिनिधि में काफी असहज का माहौल उत्पन्न है। उन्होंने वैशाली जिला पदाधिकारी एवं बिहार सरकार से मांग किया है कि ऐसे पदाधिकारी को अविलंब सख्त कार्रवाई करते हुए बर्खास्त की जाए। साथ ही साथ नए प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यभार सौंपते हुए विकास कार्य को सुचारू रूप से बहाल किया जाए।
184 total views, 1 views today