एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित युवा व्यवसायी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष आर. उनेश ने ग्राहकों से अपील किया है कि त्योहार मे ऑनलाइन खरीदारी की जा रही है। जिससे छोटे दुकानदारों को काफी असर हो रहा है। इसलिए सभी अपने नजदीक के बाजार में सामान छोटे-छोटे दुकानदार से ही खरीदारी करें।
उनेश ने कहा कि छोटे दुकानदार ही आपके सुख-दुख के साथी हैं। छोटे दुकानदारों से ही समान खरीद कर अपने रिश्ते को भी मजबूत करें और स्थानीय व्यापार को मजबूत करने का कार्य करें। तभी आत्मनिर्भर भारत अभियान की सोंच सफल होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनकी अपील का क्षेत्र में खासा असर पड़ेगा। जिससे छोटे-छोटे व्यापारी बाजार में टिक सकेंगे।
119 total views, 1 views today