धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में गाल्होवार पंचायत के निवर्तमान मुखिया डॉ रीतलाल महतो के पुतोह रिंकी कुमारी इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी। वे आगामी 29 अप्रैल को मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिला करवाएगी।
इस संबंध में 27 अप्रैल को इस पंचायत के निवर्तमान मुखिया डॉ रितलाल महतो ने कहा कि सन 1985 ई० में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण (Matriculation Passed) होने के बाद उनकी पढ़ाई रुक गई। उसके बाद सन 1988 से समाज हित में समाज सेवा करने लगे। सामाजिक सेवा करते हुए गरीब जनता के हित में काफी ध्यान रखे।
वर्ष 2010 में राजनीतिक क्षेत्र में भाग लिए और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़े। उसके बाद 2015 में वद गाल्होवार पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़े, जिसमें जनता के भारी समर्थन से मुखिया चुने गए। अपने कार्यकाल में अपने पंचायत का चौमुखी सामूहिक विकास कार्य किया, जो वर्तमान में पंचायत में दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि गरीब किसानों के कृषि कार्य, स्वच्छ पेयजल, पानी पीने के लिए जगह जगह पर कूप का निर्माण करवाया। विधवा, वृद्धा पेंशन को ध्यान में रखते हुए सभी को पेंशन करवाया। सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास का लाभ दिलाएं। उनका एक ही लक्ष्य था कि गांव ग्राम पंचायत का विकास करना।
गरीब जनता का सेवा करना। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह पंचायत महिला सीट होने के कारण वे अपनि पुतोह रिंकी कुमारी को मुखिया प्रत्याशी बनाए है। सभी गाल्होवार पंचायत वासियों से अपील हैं कि रिंकी कुमारी को भारी मतों से विजय बनावें। यह मेरा आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि रिंकी कुमारी मेरे अधूरे कार्य जनता के हित में करेगी।
490 total views, 1 views today