विजय कुमार साव/ गोमिया (बोकारो) गोमिया प्रखंड (Gomiyan Block) के हद मे पलिहारी गुरूडीह पंचायत से चुनाव दूसरी बार लड़ने की तैयारी में दिख रही है निवर्तमान मुखिया ललिता देवी।
इस संबंध में समाजसेवी दुलाल प्रसाद ने 18 अप्रैल को जानकारी देते हुए कहा कि ललिता देवी पलिहारी गुरुडीह पंचायत से प्रत्याशी के तौर पर मुखिया पद के लिए दूसरी बार चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि रहिवासियों के भरपूर सहयोग से इस बार भी वह चुनाव जीतेगी।
निवर्तमान मुखिया ललिता देवी ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान जहां उनकी जरूरत पड़ी वहां पर वह मौजूद रही। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों को हर संभव मदद की है। एक हजार के करीब मास्क एवं 15 सौ बोतल सेनेटाइजर एवं अपने निजी मद से जरूरतमंदों को सुखा अनाज का वितरण किया।
अपने निजी मद से जगह-जगह पानी कनेक्शन देने का कार्य किया। सैकड़ों महिला- पुरुष को वृद्धा एवं विधवा पेंशन दिलाने का कार्य किया। जगह जगह पीसीसी पथ, नाली एवं जल मीनार पलिहारी पंचायत में दिया गया।
ललिता देवी ने बताया कि उनके प्रयास से दो-तीन दिनों के अंदर पंचायत में जो पानी की समस्या है, उसे दूर कर दिया जाएगा। जिससे रहिवासियों को निर्बाध रूप से पीने योग्य पानी मिलने लगेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसबार भी वे जरूर चुनाव जीतेगी।
261 total views, 1 views today