निवर्तमान मुखिया ने किया सघन जनसंपर्क

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद मे बेरमो पूर्वी पंचायत से मुखिया पद के प्रबल दावेदार निवर्तमान मुखिया दुर्गावती देवी ने 8 मई से अपने चुनाव अभियान का जोर शोर से शुरुआत किया।

इस अवसर पर उन्होंने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों में जाकर आम जनों से समर्थन मांगा। साथ ही पंचायत क्षेत्र (Panchayat Area) के विकास कार्यो को पंचायत की जनता के बीच रखा। मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे।

इस अवसर पर निवर्तमान मुखिया पति दिनेश पांडेय ने मीडिया कर्मियों से एक भेंट में कहा कि उनकी पत्नी व प्रत्याशी दुर्गावती देवी द्वारा अपने दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस पंचायत क्षेत्र में जो विकास के कार्य किए गए हैं वह संभवत: पूरे झारखंड में सबसे अधिक है।

उन्होंने बताया कि निवर्तमान मुखिया के प्रयासों से अबतक 27 सौ बीपीएल (BPL) राशन कार्ड, वृद्धा एवं विधवा पेंशन बेरमो प्रखंड में सबसे अधिक इस पंचायत के रहिवासियों का बना है। इस पंचायत क्षेत्र में रोड नाली का जाल है। हमारे पंचायत में जो भी बेरोजगार या गरीब हैं, उनके शादी विवाह सहित अन्य तमाम कामों में अपेक्षित सहयोग मिलता रहा है।

उनके यहां से अबतक कोई खाली हाथ नहीं लौटा है।
मुखिया उम्मीदवार दुर्गावती देवी ने कहा कि हमारा इस चुनाव में किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि वे इस बार भी जीतती है तो जो भी अधूरा कार्य है उसे पूरा किया जायेगा।

संडे बाजार (Sunday Market) से कुरपनिया तक जर्जर सड़क के संबंध में उन्होंने कहा कि जरिडीह बाजार से बीटीपीएस वाया खासमहल तक मुख्य सड़क का टेंडर हो चुका है। इस कार्य को कराना स्थानीय विधायक एवं सांसद का दायित्व बनता है, मुखिया का नहीं।

मौके पर गुड्डू, विजय मिश्रा, राजेश रविदास, ज्योति कुमारी, सोनू कुमारी, गणेश कुमार निषाद, वीरेंद्र सिंह, जैनुदुल हसन, राम खेलावन, विजय सिंह, हीरालाल कौल, विशु प्रसाद गुप्ता, संदीप चंद्राकर, राजेंद्र पासवान सहित अन्य लोगों ने इनकी जीत पक्की बताया है।

 211 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *