कुर्ला के नेताओं द्वारा शिकायतों का दौर जारी
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। अमूमन गर्मियों के मौसम में परिमंडल पांच, कुर्ला एल वार्ड के विभिन्न झोपड़पट्टियों में पेय जल के लिए हाहाकार मच जाता है। इसके बावजूद कुर्ला एल वार्ड के जल विभाग (Water department) के अधिकारी पानी की किल्लतों को दूर करने में नाकाम हैं।
चूंकि यहां जल विभाग के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठाते। इसका खामियाजा निवासियों को चुकाना पड़ता है। इसे लेकर क्षेत्र कि जनता ने अल्टीमेटम दिया है की शीघ्र ही पानी की किल्लत दूर न की गई तो मनपा एल वार्ड पर हंडा मोर्चा निकाला जाएगा।
संवाददाता ने कुर्ला एल वार्ड कि हद में आने वाले खाड़ी क्रमांक तीन, राजीव नगर, मिलिंद नगर, नेताजी नगर, अशोक नगर, सुंदरबाग, तूंगा गांव, यादव नगर, श्री नगर, गैबनशाह दरगाह, हिल नंबर दो, गुरुनानक नगर, संजय नगर, चांद तारा होटल के इर्द गिर्द की बस्तियों का दौरा किया।
यहां गैबनशाह दरगाह (Gabanshah dargah) के करीब दर्जनों लोगों से बात की तो पता चला की पिछले कई महिनों से इस इलाके में पानी की घोर किल्लत है। स्थानीय निवासियों के अनुसार होमगार्ड हिल नंबर दो में पानी की टंकी बिठाए जाने के बाद भी नागरिकों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।
बज्मे इंसानियत वेल्फेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान सिद्दीकी ने बताया कि साई बाबा मंदिर से बाबा चौक तक नई पाइप लाइन (New Pipeline) बिठाने के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण पिछले पंद्रह दिनों से यहां के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। सिद्दीकी ने इसकी ऑनलाइन शिकायत की है, शिकायत क्रमांक 1480 हैं।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया मुंबई (Republican party of india mumbai) के सचिव सलीम खान ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इसके अलावा वर्तमान समय में कक्षा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू है। पानी की घोर किल्लत के कारण छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र नहा नहीं पा रहे हैं।
सलीम ख़ान के अनुसार अनेक झोपड़पट्टियों में पानी के लिए नागरिकों द्वारा मोटर बिठाया गया है। जिन लोगों ने हाई पावर का मोटर पंप बिठाया है उन्हें थोड़ा बहुत पानी मिल जाता है बाकी लोग पानी से वंचित हैं। आर पी आई नेता सलीम खान ने मनपा आयुक्त, मनपा के जल अभियंता से कुर्ला खाड़ी क्रमांक तीन की बस्तियों में पानी का प्रेशर बढ़ाने की मांग की है।
इस बारे में एल वार्ड के सहायक जल अभियंता प्रवीण काटकड़े से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि संपूर्ण मुंबई में 15 प्रतिशत पानी की कटौती होने के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में पानी की समस्या है। लेकिन इस समस्या को सुलझाने का प्रयास जारी है।
199 total views, 1 views today