विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में साड़म स्थित सुईयांडीह में इन दिनों पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है। रहिवासियों ने संवेदक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में 2 जुलाई को सुईयाडीह के दर्जनों रहिवासियों ने बताया कि पानी के लिए यहां पाइपलाइन (Pipeline) बिछाई गई है, किन्तु संवेदक की लापरवाही से काम अधूरा पड़ा है। जिसके कारण किसी का कनेक्शन नही हो पाया और न ही पाइप लाइन का काम पूरा किया गया है।
रहिवासियों के अनुसार विभाग (Department) द्वारा पाइप लाकर जस का तस छोड़ दिया गया है। वहीं सड़क के किनारे गढे को भी नहीं भरा गया। जिससे आये दिन यहां हादसे होते रहते हैं। उक्त गड्ढे में अभी तक तीन लोग गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो चुके हैं। पानी कि किल्लत के कारण ग्रामीण आपस में ही तू-तू मै-मैं करने लगते हैं।
संवेदक से काम पूरी करने को लेकर कई बार ग्रामीणों ने बातें भी की, बावजूद इसके संवेदक द्वारा आज कल कहकर रोज-रोज टाल दिया जाता है। जैसे तैसे वे सब पानी भरकर अपने रोजमर्रा के लिए पानी की जरूरत को पूरा करते हैं। इस संबंध में संवेदक संतोष से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि काम करने वाले मिस्त्री की कमी के कारण देर हो रही है।
255 total views, 1 views today