दोनों ट्रांसफार्मर क्षमता विस्तार कर नहीं बदला गया तो होगा आंदोलन-माले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में नगर परिषद का हृदय स्थल ताजपुर अस्पताल चौक स्थित दोनों ट्रांसफार्मर जलने से पेयजल आपूर्ति नहीं होने एवं भीषण गर्मी से बचने को पंखा, कूलर आदि नहीं चलने से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
उपभोक्ताओं के शिकायत पर 24 जुलाई को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, इनौस के आसिफ होदा, मो. एजाज, राखी खान, प्रभात रंजन गुप्ता ने प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया। मुआयना करने के बाद नेताओं ने बताया कि ओभर लोड के कारण अस्पताल चौक स्थित पुराना ट्रांसफार्मर खराब चल रहा था। बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर कई दिन पहले जल गया।
पुनः ट्रांसफार्मर लगाया गया, लेकिन वह पहले से ही खराब था। नेताओं ने बताया कि अस्पताल के समक्ष सड़क किनारे स्थित ट्रांसफार्मर भी बीते 23 जुलाई को जल गया। इससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के साथ- साथ भीषण गर्मी में पंखा, कूलर भी बंद पड़ा है। रहिवासियों को इससे काफी परेशानी झेलना पर रहा है।
नेताओं ने कहा कि भाकपा माले ने क्षमता विस्तार कर दोनों ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदलने की मांग विधुत अधीक्षण अभियंता, विधुत कार्यपालक अभियंता से की है। बताया गया कि कार्यपालक अभियंता जल्द ट्रांसफार्मर बदलने का भरोसा दिया है। अगर 25 जुलाई तक दोनों ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया तो आंदोलन पर ऊतारू जनता के साथ इनौस, भाकपा माले मिलकर आगामी 26 जुलाई से आंदोलन शुरू करेगी।
246 total views, 1 views today