एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पेटरवार पंचायत में 16 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवी संस्था रूपायणी, इप्रिया एवं क्रिया के सौजन्य से परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पेटरवार पंचायत के विभिन्न स्थानों से वार्ड सदस्यों गृहणीयों, सहिया बहनों के अतिरिक्त मुखिया, उपमुखिया, पंचायत सचिव एवं प्रखंड स्थित पतकी एन.जी.ओ. प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर स्थानीय मुखिया पनकी देवी ने अपने अधिकारों के लिए जहाँ महिलाओ को एकजूट होकर तथा एक आवाज देकर हिंसा के खिलाफ गोलबन्द होने का आह्वान किया।
यहां रूपायणी के कार्यक्रम प्रभारी अमृतांजलि ने महिलाओं में जेंडर भेदभाव, हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के साथ-साथ उनके हक अधिकारों की सुरक्षा के लिए निर्वाचि, समाजसेवकों, शासन एवं न्यायविदों से समुचित कदम उठाने की मांग की।
उन्होंने महिला हिंसा के खिलाफ आवाज बुलन्द करने के साथ-साथ महिला हिंसा विरोधी 16 दिवसीय कार्यक्रम का थीम मुझे नहीं, मेरी अधिकारों को सुरक्षित करो के प्रति ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा है कि सुरक्षा सुरक्षित नहीं करता इसलिए बाल विवाह, यौन हिंसा, उत्पीड़न – जेंडर हिंसा आदि के खिलाफ हमें एक जुट और एक साथ रहना होगा।
इस अवसर पर उप मुखिया मधूसूदन नायक, पंचायत सेवक पूर्वी वार्ड श्यामलता बिहारी नायक, रूपायणी संस्था के सचिव डॉ सी. ए. कुमार आदि उपस्थित थे। संचालन प्रदीप नायक एवं धन्यवाद ज्ञापन गुंजारी देवी ने किया।
147 total views, 2 views today