नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के बोकारो जिलाध्यक्ष शमीम व् उपाध्यक्ष बने नसीम
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस (National Momin Conference) की एक बैठक 25 सितंबर को बोकारो जिला के हद में ऑफिस कॉलोनी कथारा स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता नवेदुल हक तथा संचालन परवेज अख्तर ने किया। इस अवसर पर मोमिन कॉन्फ्रेंस का बोकारो जिलाध्यक्ष शमीम अंसारी तथा जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर को बनाये जाने की घोषणा नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी ने किया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके सामाज की संख्या बल अच्छी खासी है, इसलिए उन्हें भी संख्या बल के आधार पर प्रतिनिधित्व का अधिकार है। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से भेंट में कहा कि नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस शुद्ध रूप से एक सामाजिक संगठन है।
इसका उद्देश्य समाज के पिछड़ों, दलितों के समस्या को दूर करने के लिए संघर्ष कर जरुरतमंदों को सहयोग करने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का दो मुख्य मुद्दा है। शिक्षा और रोजगार।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन समाज में फैले अशिक्षा को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए वे प्रयासरत हैं, ताकि गरीब का बच्चा भी अच्छी शिक्षा पा सके। उन्होंने रोजगार के संबंध में कहा कि हमारे समाज के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार कैसे प्राप्त हो, इसके लिए संगठन लगातार प्रयासरत है।
झारखंड विधानसभा में सरकार द्वारा नमाज के लिए उपलब्ध कक्ष पर आपत्ति को लेकर उत्पन्न विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2007 से झारखंड विधानसभा भवन में सभी धर्मों के इबादत के लिए कक्ष उपलब्ध है। भाजपा द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने और दरार पैदा करने के उद्देश्य से इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष शमीम अंसारी ने कहा कि संगठन और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सौंपे गए जिम्मेवारी को वे तन-मन-धन से हर स्तर पर निभाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा संगठन के प्रदेश सचिव ए के सुल्तान, मो.सामिजुद्दीन, मो.असगर अंसारी, मो.इम्तियाज अहमद, मो.फारूक, मो.कलीम अंसारी, सगीर अंसारी, शमशुल हक, मो.मुस्तकीम अंसारी, मो.यासीन, शमीम अख्तर, मो.मुस्तकीम अंसारी, मंसूर खान, मो.आसीन, अब्दुल सलाम खान उर्फ डब्ल्यू, मो.कासिम अख्तर, मो.साजिद अंसारी सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
386 total views, 1 views today