प्रहरी संवाददातातेनुघाट(बोकारो)। हमारा संविधान (Constitution day) हमारी धरोहर हमारी पहचान, हम भारत के लोग संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए 26 नवम्बर को तेनुघाट (Tenu ghat) के उपस्थित अधिवक्ता, पीएलवी एवं अन्य लोग उपस्थित होकर अधिवक्ता सुभाष कटरियार की अगुवाई में तेनुघाट में शपथ लिए। शपथ में कहा गया कि संविधान को सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में अपने इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित करते हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, बैजनाथ शर्मा, संतोष प्रजापति, जीवन सागर, पीएलवी सुनील पासवान, दिनेश कुमार, मन्टू राम के अलावा अन्य उपस्थित लोगों ने संविधान की शपथ ली।
416 total views, 3 views today