पिता के आर्शिवाद से निरन्तर आगे बढता रहूंगा-अनूप
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने 5 दिसंबर को झारखंड की राजधानी रांची स्थित अपने आवासीय कार्यालय में अपने हर प्रखंड के प्रभारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार की।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि पिछले 3.5 सालों में हमने बेरमो के विकास के लिए 1300 करोड़ का काम किया है। आगे विकास के लिए काम करेंगे और अब हम रुकेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि उनके कार्य करने की दिशा और गति वही है। कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के रहिवासियों का विश्वास जितना मेरे लिए सबसे बडी उपलब्धि है। मेरा मानना है कि, विकास एक सतत प्रक्रिया है और मैं आने वाले समय में भी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे इस कार्य में साथ दिया है।
विधायक ने कहा कि, हमारा सर्वोपरी लक्ष्य एवं उद्देश्य बेरमो विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव का विकास करना है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य करना हैं। जिसमें जैनामोड़- फुसरो बाईपास, गांगजोरी में यूनिवर्सिटी का निर्माण, चंद्रपुरा और जैनामोड़ को नगर परिषद में शामिल करना आदि लक्ष्य है।
क्षेत्र के विकास की रफ्तार मे तेजी लानी है। कहा कि पिता के आदर्शों को मानते हुए वे आमजन सहित जरूरतमंदो का काम करता हूं। मेरे पिता को बेरमो की जनता जिस प्रकार से स्नेह करती थी, अब मुझे स्नेह दे रही है। उन्होंने कहा कि पिता के आर्शिवाद से निरन्तर आगे बढता रहूंगा। मौके पर जरीडीह प्रखंड प्रभारी उत्तम सिंह, चन्द्रपुरा प्रखंड प्रभारी गणेश मल्लाह, पेटरवार प्रखंड प्रभारी परवेज अख्तर, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, आरसीएमयू ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
96 total views, 2 views today