एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ह्यूमैनिटी सेवियर्स बोकारो एवं गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा कुजू रामगढ़ के संयुक्त तत्वधान में 24 दिसंबर को मेन रोड गुरुद्वारा कुजू रामगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 29 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
आयोजित शिविर के नेतृत्वकर्ता ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा एवं गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह छाबड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि यह शिविर सिख पंथ के दसवें गुरु श्रीगुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे एवं माता गुजरी जो 21 से 27 दिसंबर तक 1 सप्ताह के भीतर देश और धर्म की खातिर शहीद हो गए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आयोजित किया गया।
ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक ब्लड मैन सलूजा ने कहा कि हमारी संस्था पूरे देश में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यरत है। इसी मिशन के तहत आज बोकारो शहर से 115 किलोमीटर दूर कुजू, रामगढ़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 29 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें महिलाओं की मुख्य भूमिका रही।
गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा कुजू के अध्यक्ष सरदार अरविंदर सिंह बग्गा ने कहा कि यह सप्ताह गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबज़ादे एवं माता गुजरी जी का शहीदी सप्ताह है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु आज हम लोगों ने ब्लड मैन सलूजा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
संस्था की सक्रिय सदस्या मीना कुमारी ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा सिर्फ कोरोना काल में यह 27वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। संस्था के सक्रिय सदस्य जयप्रकाश सिंह ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति संस्था पूरे झारखंड राज्य (Jharkhand State) में अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह लहर अब पूरे देश तक फैलाई जाएगी। शिविर में एकत्रित किया हुआ रक्त सदर ब्लड बैंक रामगढ़ द्वारा संग्रहित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अरविंदर सिंह बग्गा, सचिव गुरमीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह हुड्डा, हरविंदर सिंह (बंटी), पाल्ले सिंह गिल, बाग्गी सिंह, गुरदीप सिंह, बलजीत सिंह, चरणजीत सिंह, करनजीत सिंह, पीयूष सिंह, भूपिंदर सिंह, राजा सिंह, अंकित सिंह, गुरमीत सिंह, विनोद साहू, अभय सिंह, मोहम्मद अजहर खान एवं मोहित गुप्ता की मुख्य भूमिका रही। जबकि, ब्लड बैंक की डॉ रेन, बबीता कुमारी, उपेंद्र एवं उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
शिविर के अंत में ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने गुरुद्वारा के अध्यक्ष एवं सचिव को शॉल ओढ़ाकर शिविर के आयोजन के लिए सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी एवं सभी रक्त दाताओं का आभार प्रकट किया।
243 total views, 1 views today