एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सदर अस्पताल बोकारो (Sadar Hospital Bokaro) समीप एएनएम सेंटर (ANM Center) में बनाएं गए कोरोना टीकाकरण सत्र स्थल पर 12 मार्च को अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों/कर्मियों ने कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लिया। वैक्सीनेशन के उपरांत पदाधिकारियों/कर्मियों ने 30 मिनट ऑब्जरवेशन रूम में भी समय बिताया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शशिप्रकाश सिंह ने कहा कि हमने कोरोना वैक्सीन का टीका लिया है। हम सभी स्वस्थ है और किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने जिलेवासियों से अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लेने की अपील की। इस दौरान एसडीओ ने सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक से जिले में हो रहे वैक्सीनेशन कार्यों की जानकारी ली।
256 total views, 1 views today