राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। कार्मेल उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल में आयोजित दो दिवसीय अभिभावक उन्मुखीकरण सह शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का समापन 13 सितंबर को किया गया।
जानकारी के अनुसार समापन समारोह में स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रेमलता लॉरेस एसी ने मुख्य अतिथि सह वक्ता को भेट स्वरूप पौधा देकर सम्मानित किया। फॉदर ने अभिभावक को विद्यार्थियों के समग्र विकास यथा शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, नैतिक, सामाजिक तथा रचनात्मक विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों तथा शिक्षकों को बच्चों के प्रति सचेत एवं सजग रहने का निर्देश दिया। साथ ही साथ सोशल मीडिया के प्रभाव और दुष्प्रभाव एवं उसके समाधान पर चर्चा की।
उन्होंने नशे जैसी गंभीर समस्या से बच्चों को निजात दिलाने के उपाय बताए। उन्होंने विद्यालय शिक्षक – अभिभावक और विद्यार्थी के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित कर जीवन शैली को परिवर्तन करके शिक्षा के साथ सामाजिक विकास करने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात् अभिभावको को कार्मेल के लक्ष्य, उद्देश्य एवं आधार भूत मूल्यों से भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के व्यवहार शैली में परिवर्तन के प्रति सजग रहने और सकारात्मक संबंध स्थापित रखने को कहा, जिससे कि बच्चों के साथ विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भी भागीदारी रहे।
मौके पर अमित अनुरंजन लकड़ा, विश्वनाथ, सोनाली गुहा, नीलम पांडेय, विजया, दिव्या, श्वेता कुमारी, जी. रमा कुमारी, ललिमा खलखो, सुष्मिता, संध्या पूर्ति, विनोद हांसदा आदि उपस्थित थे।
74 total views, 2 views today