कुरपनिया पंचायत मे हाथियों का तांडव, सात घरो को बनाया निशाना

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के गांधीनगर थाना क्षेत्र के कुरपनिया पंचायत पानी टंकी एरिया के मलिक पट्टी,आदि।

राॅय साहब फाइल  व कुरपनिया बस्ती में जंगली हाथियों के झुंड ने बीते 9 जनवरी की रात्रि लगभग दो से तीन बजे के बीच जमकर उत्पात मचाया। यहां हाथियों द्वारा लगभग सात घरो को नुकसान पहुंचाया गया। सौभाग्य से जान की किसी तरह की हानि नही हुई।

जानकारी के अनुसार घंटो उत्पात मचाने के बाद हाथियों का आठ दस का झुंड कुरपनिया डैम होता हुआ जंगल में निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथियों के इस झुंड में एक बच्चा भी शामिल है, जो हाथियों द्वारा घर के दरवाजे तोड़े जाने के बाद घरो में घुस जाता है और घर के सामानो को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ घर में रखे खाने के सामान को चट कर जाता है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का यह झुंड मलिक पट्टी होकर निकला और सबसे पहले आजाद मल्लिक नामक व्यक्ति के घर को क्षतिग्रस्त करने के बाद बगल के निवासी बदरुददीन मलिक के घर का दो दो दरवाजा तोड़ा और झुंड में शामिल हाथी का बच्चा घर में घुस गया। उस समय घर में मात्र एक बच्ची सो रही थी।

उसके परिजन अस्पताल (Hospital) गये हुए थे। घर में हाथी के आतंक को देख लड़की अपने पड़ोसी के घर में छुप गयी और खुब हल्ला किया। हो हल्ला सुन कर हाथियों का झुंड उसी काॅलोनी के राॅय साहब पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया। सबसे पहले लक्ष्मण प्रसाद के घर के बाहर के चाहरदीवारी को गीरा दिया।

ठीक उसके घर के सामने के दो घर निवासी सरस्वती देवी और गंगा साव के घर का दरवाजा तोड़ डाला। इसके बाद आतंकी हाथियों का झुंड चंदन नाग नामक व्यक्ति के घर के पिछले हिस्से में पहुंचा तथा चाहरदीवारी व दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गया और घर में रखे सामान को तहस नहस कर डाला।

जिसमे घर में रखे फ्रिज पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस बीच काॅलोनी में दहशत के साथ हो हल्ला मचने लगी और लोग अपने अपने तरीके से हाथियों को खदेड़ने मे जुट गए।

लोगों की भीड़ देख हाथियों का झुंड कुरपनिया बस्ती में घुस गया और बबलू कुमार नामक युवक के घर को क्षतिग्रस्त करने के साथ साथ घर में घुस कर घर में रखे आनाज को नुकसान पहुंचाया।

लोगों की मदद से घर के सदस्य घर से भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों के झुंड को लोगों द्वारा खदेड़े जाने के बाद हाथियों का झुंड कुरपनिया गोदो नाला पर बने चेक डैम की तरफ उतर गया और कुड़ी जंगल की ओर निकल गया।

इधर इस घटना की खबर फैलते ही 10 जनवरी की अहले सुबह से ही कुरपनिया पंचायत के मुखिया पति नवीन पांडेय, युनाइटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश अध्यक्ष अफजल अनिस, सुबोध सिंह पवार, पंसस पति मिन्हाज मंजर, वार्ड सदस्य पति नौशाद आलम, आदि।

वार्ड सदस्य राजेश कुमार आदि के अलावे दर्जनो लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और स्थानीय थाना को घटना की जानकारी देने के साथ साथ बीडीओ, सीओ व वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी गई।

कुछ समय बाद गांधीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जानकारियां ली। इसी बीच वन विभाग के सुरेश टुडू वन रक्षक, दुर्गा हेम्ब्रम, मकसुदन शर्मा, अमीत घोष, अरविंद कुमार भोगता घटना स्थल पर पहुच सभी घटना स्थलो का निरीक्षण किया और भुगतभोगियो के बयान को कलमबंद करने के साथ साथ घटना स्थल व नुकसानो के तस्वीर भी उतारे।

इधर पीड़ितों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से नुकसान के मुआवजा दिलाने की मांग की है। जबकि मौके पर मौजूद सभी जिम्मेवारो और वन विभाग के लोगो ने मुआवजा दिलाने में हर संभव सहयोग का भरोसा पीड़ित परिवारो को दी। कुल मिलाकर इस घटना के बाद पुरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

हर कोई डरा व सहमा हुआ नजर आ रहा है। लोगो को सबसे अधिक चिंता यह सता रही है कि हाथियों के झुंड घर का दरवाजा तोड़ घरो मे घुस जा रहे हैं। ऐसे में सोए हुए व्यक्ति खास कर ऐसे समय घर के बच्चो को कैसे बचाया जा सकता है।

जबकि वन विभाग के लोगों ने एहतियात के तौर पर आग जलाने व तेज आवाज करने की बाते कही। साथ ही कहा कि पटाखा बिल्कुल भी ना फोड़े। इससे हाथियों का झुंड और उग्र हो जाता है। और हमला भी कर सकता है।

इस घटना ने साफ कर दिया की जंगली हाथियों के झुंड के पहुंच से कोई क्षेत्र अछुता नही है। वह जहां चाहता है, रात के अंधेरे में घुस कर उत्पात मचाकर चलता बनता है। ऐसे में वन विभाग का दायित्व बढ़ जाता है कि कैसे नागरिकों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 249 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *