एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गैर सरकारी संगठन सत्यलोक संस्था के द्वारा बोकारो जिला के हद में कथारा जीएम ग्राउंड (GM Ground) में दो दिवसीय टैलेंट हंट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
यह टूर्नामेंट (Tournament) 29 एवं 30 दिसंबर को आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट के पहले दिन 29 दिसंबर को कुल सोलह टीम खेल प्रतियोगिता (Sports Competition) में शामिल रहा।
इस अवसर पर सत्यलोक के संस्थापक एस.एन.राय ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्र में प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करना है। साथ हीं क्षेत्र में जमीनी स्तर पर वॉलीबॉल को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल खुद के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।
उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को मुख्य अतिथि मोंगिया स्टील के सीईओ डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया और उनकी धर्मपत्नी त्रिलोचन कौर सलूजा मौजूद रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय कोच एवं एशियन कप के सिल्वर मेडलिस्ट जयदीप सरकार, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी कमलेश होत्ता भी मौजूद रहेंगे।
मौके पर सत्यलोक के अध्यक्ष मनोज महतो, राजेंद्र उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य संजय सिंह, मो. जामीद, मुर्शिद, प्राचार्य अनंत देव प्रसाद, नवेदूल हक, अशफाक खान, पिट्स विद्यालय के गंगाधर प्रसाद एवं अमित कुमार एवं अन्य कई सम्मानित सदस्य विशेष रूप से उपस्थित होकर टूर्नामेंट का आनंद लिया।
मैच में 29 दिसंबर को सत्यलोक सिनीयर और जरीडीह क्लब के बीच मैच हुआ जिसमें सत्यलोक सिनीयर ने जीत दर्ज किया। जबकि सत्यलोक जुनियर और रेलवे कॉलोनी के बीच मैच हुआ जिसमें सत्यलोक जुनियर ने जीत दर्ज किया।
वहीं सत्यलोक सिनीयर और वाईएससी क्लब के बीच मैच में सत्यलोक सिनीयर ने जीत दर्ज किया। यहां उम्मीद जुनियर और जरीडीह क्लब के बीच मैच में जरीडीह क्लब ने जीत दर्ज किया।
राय ने बताया कि सत्यलोक बीते 20 वर्षो से समाज सेवा के लिए कार्यरत है। कोरोना महामारी काल में 650 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन पहुंचाकर उनकी मदद की, और पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से 150 गरीब बच्चो को निःशुल्क, बेहतर और नैतिक मूल्यों से वशीभूत शिक्षा देने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में रात भर क्षेत्र में गरीब लोगो को कंबल बाटना, गरीब बच्चो को गरम कपड़े, उन गरीब बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करना, आदि।
उन्हें किताबी शिक्षा के साथ साथ खेल खुद से संबंधित प्रतिभाओं को खोज कर उन्हे उड़ान देना, उनके लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करके, पिछड़े हुए वर्गो को मुख्य समाज के बराबर में लाने के उद्देश्य से ये संस्था बीते 20 वर्षो से लगातार पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है।
279 total views, 1 views today