एस. पी. सक्सेना/बोकारो। तेरा भाणा मीठा लागे, हरनाम पदारथ नानक मांगे। सिक्खों के पांचवें गुरु गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस के अवसर पर 3 जून को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में धूमधाम पूर्वक 416वां शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें उपस्थित महिलाओं ने लगातार 5 दिनों तक पाठ किया।
इस अवसर पर जारंगडीह गुरद्वारा परिसर में गुरुद्वारा के ज्ञानी सरदार हीरा सिंह सहित सुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, सरदूल सिंह, रणधीर सिंह, आरके सिंह, महिला सीखणी प्रकाश कौर, जसविंदर कौर, राजविंदर कौर, लवली कौर, लक्ष्मी कौर, जसवीर कौर, पिंटी कौर आदि द्वारा अरदास किया गया। साथ ही राहगीरों एवं गुरुद्वारा में पधारे श्रद्धालुओं के बीच हलवा, चना तथा मीठा शर्बत का वितरण किया गया।
शहीदों के सरताज सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी महाराज के 416वाँ शहीदी दिवस के अवसर पर जारंगडीह गुरुद्वारा साहिब के साथ-साथ मुख्य मार्ग पर ठंडे मीठे जल छबील लगाकर वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि सिक्खों के पांचवें गुरु अर्जुन देव ने धर्म की खातिर अपना बलिदान दिया, पर अपना धर्म नहीं बदला। उस समय के मुगल सम्राट जहांगीर गुरु जी को गर्म तवे पर बैठा कर उसके ऊपर गर्म रेत उबला कर धर्म सिद्धांतों को बदलने की गुजारिश करता रहा, परंतु उन्होंने अपना देह त्याग दीया पर अपना धर्म नहीं बदला।
गुरु अर्जुन देव को मुगल बादशाह जहांगीर ने सन 1606 को लाहौर में शहीद कर दिया था। उनका जन्म 2 मई 1563 ईस्वी को पटियाला के गोइंदवाल पिंड में हुआ था। उनके पिता का नाम गुरु रामदास तथा माता का नाम बीबी भानी था।
गुरु अर्जुन देव के शहादत दिवस के अवसर पर गुरु सिंह सभा जारंगडीह में मुख्य रूप से सरजीत सिंह, सरदूल सिंह, रणधीर सिंह, सतपाल सिंह, राजू सिंह, अवतार सिंह, बंटी सिंह, गुलशन सिंह, आदि।
भानु सिंह, सनी, सीटू के अलावा लवली कौर, लक्ष्मी कौर, जसवीर कौर, प्रकाश कौर, जसविंदर कौर, जसबीर कौर, पिंटी, कमला, सुखविंदर, निशू, मनजीत राज, कोमल, पूजा सहित दर्जनों श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
216 total views, 1 views today