संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राजापाकर के फरीदपुर हाट परिसर में 16 अप्रैल को संत शिरोमणि बाबा वीर चौहरमल की जयंती का आयोजन किया गया। जयंती के अवसर पर लोजपा के केंद्रीय अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य रहिवासी शामिल हुए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम (Organized Program) की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कामेश्वर पासवान तथा संचालन प्रहलाद यादव ने किया।
मौके पर उपस्थित लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, महनार के पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह और पार्टी के युवा नेता अजय मालाकार सहित उपस्थित तमाम जनों ने बाबा वीर चौहरमल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
मौके पर मुख्य रूप से कमलेश कुमार, अजय पासवान, शैलेंद्र गुप्ता, विमल ठाकुर, गौरी शंकर पासवान, मनोज कुमार, बिंदेश्वर पासवान, नरेश पासवान, रणविजय चौरसिया, इंदल पासवान, सनोज पासवान, अरविंद कुमार सिंह, सानू झा, प्रिंस पासवान, अर्जुन पासवान, संजय पासवान, हरेंद्र ठाकुर, दरोगा पासवान आदि उपस्थित थे।
322 total views, 3 views today