एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर स्थल पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणमान्य जनों द्वारा अंबेडकर के मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
यहां कार्यक्रम (Program) प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक (Meeting) की अध्यक्षता कार्यक्रम सह प्रभारी टुनटुन दिवारी ने किया। संचालन नगर मंडल महामंत्री दिनेश यादव ने की। धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने किया।
जयंती समारोह में मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह, मुख्य वक्ता मधुसूदन सिंह, जगरनाथ राम, रामकिंकर पांडेय ने कहा कि शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो के नारों के साथ उन्होंने कहा कि पंक्ति में खड़े अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य रहनी चाहिए।
मौके पर भाजपा बोकारो जिला (BJP Bokaro District) कार्य समिति के सदस्य मदन श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, मदन गुप्ता, शंकर सिन्हा, चंद्रशेखर महतो, दीनबंधु पांडेय के अलावा अन्य रहिवासी उपस्थित थे।
224 total views, 1 views today