धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में बिष्णुगढ़ पंचायत में 14 जुलाई को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता विष्णुगढ़ पंचायत की मुखिया पूनम कुमारी दास एवं संचालन पंचायत सचिव देवनंदन प्रसाद एवं रोजगार सेवक मदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
ग्राम सभा में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य एवं बिष्णुगढ़ के ग्रामीण जनता भाग लिऐं। यहां बताया गया कि टाइड एंडॉयड फाइबर ब्लॉक पीसीसी पुराना भवन मरम्मती नाली एवं पंचायत के विकास के लिए अति जरूरी काम है। इसकी ज्यादा जरूरत है, ताकि पंचायत का विकास हो सके।
इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, विनोद प्रसाद कसेरा, विनय कुमार दास, संदीप कुमार, अनिल कुमार दास, सुधीर प्रसाद कसेरा, बालगोविंद राम, अशोक राम, संजय प्रजापति, टिंकू कसेरा, दीपक कुमार, डॉक्टर जब्बार, रंजीत प्रसाद कसेरा, भोला प्रसाद कसेरा, सोनी, संतोष शर्मा, महेश राम, मोहन राम, प्रदीप कसेरा आदि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
288 total views, 1 views today