प्रहरी संवाददाता/बोकारो। स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव का रंगारंग आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसमें जेएसएलपीएस की दीदियों का उत्साह भी चरम पर है।
इसके अंतर्गत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के लिए 9 अगस्त कक झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत बोकारो जिला के हद में सभी प्रखंडो में महिला समूहों ने विभिन्न स्थानों पर भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत देश भक्ति नारों के साथ किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में सखी मंडल की दीदियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दीदियों ने देश की आजादी एवं महान बलिदानी स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा सुनाकर माहौल को जोशीला और देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।
मौके पर जेएसएलपीएस के प्रखंड तथा जिला स्तरीय कर्मियों ने उपस्थित होकर सबका मनोबल बढ़ाया। इस बीच उपस्थित ग्रामीणों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
182 total views, 1 views today