वरीय पदाधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को दिया निर्देश
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 28 नवंबर को बोकारो जिले (Bokaro district) के सभी मतदान केंद्रों (Polling stations) पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सभी केंद्रों पर सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के सभी मतदान केंद्रों पर लोगों द्वारा प्रपत्र छह (नया नाम जोड़ने के लिए), प्रपत्र सात (नाम हटाने के लिए मृत अथवा स्थानांतरित), प्रपत्र आठ (संशोधन के लिए नाम उम्र एवं अन्य त्रुटि) तथा प्रपत्र आठ क (एक ही विधानसभा में पता बदलने के लिए) आवेदन जमा किया गया।
विशेष शिविर का निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने आवंटित प्रखंडों में किया। सभी पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बूथ लेवल एजेंट को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
414 total views, 1 views today