ग्राम सभा में रहिवासियों को विधिक सेवा की दी गई जानकारी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा में सभी पंचायतों के लिए अलग-अलग योजनाओं पर चर्चा की गई एवं योजना के लिए प्राथमिकता का निर्धारण किया गया।
इसे लेकर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बोकारो जिला के हद में पेटरवार पंचायत के कोह गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत आयोजित विशेष ग्रामसभा के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्हें गांव के विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा करने, उसकी सूची तैयार करने एवं योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्राथमिकता का निर्धारण करने की बात कहीं गई।
इसके अलावा बेरमो प्रखंड के बेरमो पंचायत, कसमार प्रखंड के सोनपुरा पोंड पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के चंद्रा गांव, जरिडीह प्रखंड के खुटरी गांव, परसबनी पंचायत आदि में विशेष ग्राम का आयोजन कर भविष्य में क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं की सूची तैयार की गई।
विशेष ग्राम सभा में पीएलबी के माध्यम से ग्रामीणों को विधिक सेवा की जानकारी दी गई। विभिन्न विधिकों के संबंध में विस्तार से बताया गया। विभिन्न कानूनों से संबंधित पर्चा का भी वितरण मौके पर किया गया।
विशेष ग्राम सभा में संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, रोजगार सेवक आदि काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
219 total views, 1 views today