प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के हनुमान मंदिर में बीते एक फरवरी की संध्या श्री हनुमान जी की आरती का आयोजन किया गया। अखिल भारत हिन्दु महासभा के तरफ से देवी मंडप के आरती कीर्तन का आयोजन किया गया।
मौक़े पर उपस्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के विष्णुगढ़ प्रखंड प्रमुख भास्कर दुबे ने कहा कि इस आरती का आयोजन हर मंगलवार को प्रखंड के भिन्न-भिन्न हनुमान मंदिरों में प्रखंड की मंगल कामना और समाज में धर्म के संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु किया जा रहा है।
आज की आरती का आयोजन अखिल भारत हिंदू महासभा विष्णुगढ़ प्रखंड कमिटी के सक्रिय सदस्य बबलू गुप्ता के तरफ़ से किया गया। श्री हनुमान आरती पंडित दीपक पांडेय द्वारा करवाया गया। आरती में मुख्य रूप से भास्कर दुबे, बबलु गुप्ता, चिंतामण पटेल, अंकित कुमार, शुभम कुमार, राजू कसेरा, विवेक, अमन आदि शामिल थे।
298 total views, 1 views today