एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती (Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti) के अवसर पर 14 अप्रैल को सेवा भारती द्वारा संचालित झोपड़ी कॉलोनी एवं बाँस गोड़ा के सभी बाल संस्कार केन्द्रों के बच्चों, अभिभावकों, शिक्षिकाओं, निरीक्षिकाओं, आदि।
वैभव श्री (स्वयं सहायता समूह) की बहनों एवं सेवा भारती के कार्यकर्त्ताओं द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा-यात्रा दुर्गा मंदिर से आरम्भ होकर पूरा झोपड़ी कॉलोनी में भ्रमण करते हुए डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल के समक्ष सभा में परिणत हो गया।
सर्वप्रथम प्रतिमा पर कार्यक्रम (Program) के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार (Jharkhand Government)) के चिकित्सक -डॉ बी के विक्रम, विशिष्ट अतिथि पतंजलि संस्थान के प्रमुख धीरेन रजवार, सेवा भारती सचिव रामवचन सिंह द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया गया।
सचिव राम वचन सिंह ने कार्यक्रम में आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए परिचय कराया। साथ ही खा कि आज स्वतंत्र भारत का संविधान निर्माण करने वालों में डॉ अम्बेदकर का महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा है।
मुख्य अतिथि डॉ विक्रम ने कहा कि डॉ अम्बेडकर के जीवनी से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए कि अपने जीवन में कठिन परिश्रम कर शिक्षा प्राप्त करें और समाज हित में और राष्ट्रहित में कार्य करें। उन्होंने सेवा भारती की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा समाज के सबसे अन्तिम एवं पिछड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है।
विशिष्ट अतिथि धीरेन रजवार ने कहा कि डॉ अम्बेडकर ने कहा है कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो. तभी अपना देश, अपना समाज समृद्धशाली एवं शक्तिशाली बनेगा। धन्यवाद ज्ञापन निरीक्षिका रेणु सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल एवं सुव्यवस्थित करने में निरीक्षक कृष्ण कुमार, अभिमन्यु कुमार, शिक्षिकाएँ खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी, रोशनी कुमारी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।
215 total views, 1 views today