शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों में सरस्वती पूजा का आयोजन

छात्रों ने बल बुद्धि विद्या के साथ कोरोना ओमिक्रोन मुक्त होने की कामना की

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों में 5 फरवरी को विद्या की देवी मां सरस्वती की दो दिवसीय पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। इसके प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने विद्या की देवी माँ सारदे की विधिवत पूजा अर्चना की।

जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा के अवसर पर विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग गाल्होवार, राजकीय मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, सरस्वती ज्ञान मंदिर, सरकारी विद्यालय शैक्षणिक संस्थानो के साथ शहर से लेकर गांव ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की तस्वीरें या मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।

पूजा को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ छोटे नन्हें -मुन्ने बच्चों में काफी जश्न उत्साह देखने को मिला। प्रखंड के विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग में पुजारी सुनिल पांडेय द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर पूजा-अर्चना कराई गई। साथ ही मां सरस्वती की भोग फल फुल चढ़ावा चढा कर विद्यार्थियों ने बल बुद्धि विद्या के साथ कोरोना ओमिक्रोन मुक्त होने की कामनाएं की।

उक्त विद्यालय के डायरेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण राज्य में सरकारी आदेशों पर शैक्षणिक संस्थानों व अन्य संस्थाने बंद थी, जिससे सरकारी आदेशानुसार 4 फरवरी को सरकारी नियमों के साथ खोली गई है।

इसके लिये वे झारखंड के हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief minister Hemant Soren) सरकार का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही 23 माह के बाद शैक्षणिक संस्थानों में खुशी देखी जा रही है। उन्होंने बच्चों के सुख समृद्धि उज्जवल भविष्य शिक्षा की मां शारदे जी से मंगल कामना की।

 491 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *