रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। सहयोगिनी संस्था बहादुरपुर द्वारा 24 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में बालिका उच्च विद्यालय पेटरवार में सुरक्षित गांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि बालक -बालिका का तस्करी, बाल विवाह, बाल मजदूरी की रोकथाम जागरूकता से ही संभव है।
इस दौरान बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को बहला-फुसलाकर, पैसा का प्रलोभन देकर बिचौलिए गांव से बाहर ले जाते हैं। फिर उनके साथ शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जाता है। कहा गया कि जब भी ट्रैफिकिंग की घटना की सूचना मिले तुरंत टोल फ्री नंबर में फोन कर इसकी जानकारी दी जानी चाहिए।
सहयोगिनी के समन्वयक शेखर ने कहा कि सरकार की योजना के अंतर्गत चाइल्डलाइन 1098 सेवा है। अगर गांव अथवा आपके क्षेत्र में इस प्रकार का कोई मामला प्रकाश में आता है तो तुरंत कॉल कर मदद ले सकते हैं।
यह सेवा दिन और रात 24×7 नि:शुल्क सर्विस प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्ची का बाल विवाह हो रहा है उस परिस्थिति में भी कॉल कर बच्ची का बाल विवाह रुकवा सकते हैं। बाल विवाह करने वाले व्यक्तियों को 1 साल का सजा तथा एक लाख तक जुर्माना लग सकता है।
कार्यक्रम में बालिका उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बाल विवाह के संबंध में बताते हुए कहा कि बाल विवाह के मुख्य कारण शिक्षा की कमी, रूढ़िवादी सोच हैं। अपने गांव स्तर पर बाल विवाह के बारे में परिचर्चा करना है, तभी बाल विवाह कम हो सकता है। यहां बाल तस्करी को लेकर कॉमिक्स बुक का वितरण किया गया तथा बताया गया कि बाल तस्करी को रोकने के लिए सुरक्षित परिवार एवं सुरक्षित गांव की परिकल्पना को साकार करना होगा।
विद्यालय की नयन कुमारी ने गुड और बैड टच के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कही कि अगर आपको कोई भी गलत नजरिए से टच करता है तो आप टॉल फ्री नंबर में कॉल कर विरोध कर सकते हैं। कार्यक्रम का समापन रवि कुमार ने किया।
117 total views, 1 views today