एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाजसेवी डॉ सर्जन चौधरी के सौजन्य से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के असनापानी में 15 अप्रैल की संध्या रोजा-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।
जिसमें आसपास के सौ से अधिक इस्लाम धर्म को मानने वाले बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल हुए। रोजेदारों ने मौके पर क्षेत्र के अमन चैन और समाजसेवी डॉ सर्जन चौधरी के लिए सामूहिक रूप से दुआ मांगी।
स्थानीय असनापानी मदरसा में आयोजित रोजा-ए-इफ्तार में मुख्य रूप से भाकपा नेता मो. निजाम अंसारी, मौलाना सफीक के अलावा इमामूल हक उर्फ गाँधी, चाँद अख्तर, हसन अंसारी, मो. रहीम, शमशुल हक, अकील अंसारी, फारूक अंसारी, अफसर रजा, मुस्ताक अंसारी, आलम रजा सहित सौ से अधिक रोजेदारो ने शिरकत की।
228 total views, 1 views today