एन. के. सक्सेना/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नया रोड स्थित रानी सती दादी मंदिर में बीते 26 अगस्त को महामंगल पाठ, पूजा -आराधना और जागरण का आयोजन किया। यहां मुख्य पुजारी श्याम पंडित एवं राम पाठक ने विधिवत पूजा -अर्चना कराया।
इस अवसर पर सभी महिला भक्तों ने अपने सुहाग की रक्षा एवं परिवार की मंगल कामना की। सभी भक्तों ने चुनरी पहनकर मंदिर के आगे बैठकर एवं दीपक जलाकर मां का मंगल पाठ किया। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।
फूल, फल, रोली, मोली, चावल, मेहंदी, चुनरी चढ़ाया गया। श्रृंगार कर उनका पूजन किया। सभी सुहागिन महिलाओं ने मां से परिवार में सुख- शांति, समृद्धि, स्वस्थता के लिए मनोयोग से पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार मां सदैव अपने भक्तों की रक्षा के लिए तैयार रहती हैं। मौके पर कोलकाता से प्रकाश मिश्रा व रीना दास और पटना से शुभम गोस्वामी द्वारा भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया और सुबह तक झूमने को मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर दादी का खजाना लुटाया गया, साथ ही साथ दादी का लॉटरी खेल का भी आयोजन किया गया। मौके पर ईश्वर लाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सरिता मित्तल,भावना मित्तल औऱ कविता मित्तल आदि ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाया।
मौके पर 16वी लोकसभा सासंद रविंद्र कुमार पांडेय, समाजसेवी महारूद्र नारायण सिंह, जिप सदस्य नीतू सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, मीनू अग्रवाल, अशोक सिंह, प्रवीण कालरा, मिक्की त्रेहान, निमाई सिंह चौहान, रवि बंसल, आदि।
मनोहर बरनवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, सूरज मित्तल, विकास मित्तल, आनंद गोयल, अमर चांडक, राजेश राठी, प्रकाश राइका ,अनिल मित्तल, सुनील मित्तल, पवन अग्रवाल, मिथिलेश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today