प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अंगवाली के सदारत जनाब जमीरुद्दीन अंसारी साहब एवं गांव के ईमाम करी अख्तर रजा नूरी की अहम भूमिका में बीते 20 अक्टूबर की देर रात बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में अंगवाली में रहमत-ए-आलम कांफ्रेंस सह जलसा का आयोजन किया गया।
यहां बाहर से आए मेहमान मकरीर डॉक्टर (Doctor) हाजी वारिस जमाल साहब रांची से, नातखा इमरान राजा चिस्ती गया से, शाहंसाहे तरन्नुम साकिर जमाल नूरी औरंगाबाद से, हंसनेन रजा नूरी बोकारो से पधारे थे।
ये तमाम मेहमान वक्ताओं ने अपने संदेश में फरमाया कि इंसान को इंसान बनकर रहना चाहिए और खुदा के हरेक बंदे से मेल मिलाप व प्रेम-भाव कायम रखना चाहिए।
इस जलसे को कामयाब होने में राजा बाबू, फैजान अंसारी, असरफ अंसारी, सरफराज अंसारी, सफायत अंसारी, इरशाद अंसारी आदि ने बहुत मेहनत किया। इसके अलावे जलसा में मुहल्ले के काफी तादाद में बुजुर्ग, युवक, युवतियां, बच्चे शामिल थे।
367 total views, 1 views today