एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कुरपनिया स्थित संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय (Sant Anna Girls High School) की प्रधानाध्यापिका ख़रीस्तिना टूटी का रजत जयंती 3 मई को मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रजत जयंती की शुरुआत पवित्र मिस्सा पूजन प्रार्थना के बाद केक काटा गया। विद्यालय के तमाम धर्म बहनों द्वारा प्रधानाध्यापिका सिस्टर ख़रीस्तिना टूटी का भव्य स्वागत किया गया। संत अन्ना बालिका विद्यालय के बालिकाओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। यहां तमाम सिस्टर जारंगडीह वारिश के माता-पिता के द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया।
ज्ञात हो कि सिस्टर खिस्टीना टूटी वर्ष 1997 में नन के रूप में पहली बार घोषित होकर संत अन्ना परिवार से जुड़ी थी। उन्होंने संत अन्ना बालिका विद्यालय कुरपनिया में वर्ष 2019 में बतौर प्रधानाचार्य योगदान दिए। वे मुल रूप से खूंटी जिले के रबंगदग गांव की रहने वाली है। रजत जयंती कार्यक्रम में संत अन्ना के परिवार के रूप में रांची, खूंटी, कर्रा, हजारीबाग से लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।
इस मौके पर जारंगडीह स्थित ढोरी माता चर्च से फादर माइकल, चंद्रपुरा से फादर मुक्ति, गोमियां से फादर सीरियक एवं फादर प्रदीप, चाईबासा से फादर विपिन, तोरपा से फादर विलप्रेड, कारो से फादर विनय एवं फादर प्रबल सहित संत पॉल के सुरेश गायकवाड, कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के सीसीएल (CCL) अध्यक्ष प्यारेलाल यादव, आदि।
भीम सिंह, कमलमती गुप्ता, रीना विल्सन, तीजन करमाली, साजेश कुमार सहित अन्य गणमान्यों ने सिस्टर ख़रीस्तिना टूटी को गुलदस्ता देकर रजत जयंती की बधाई दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह का ऑर्गेनाइजर के रूप में अशोक कुमार पांडेय, हेमंत हांसदा, सुरेश सुरीन, विनय पांडेय का सराहनीय योगदान रहा।
540 total views, 1 views today