ग्रुप वीटीसी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजादी के 75वें वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव पर सीसीएल महाप्रबंधक (General manager) कथारा की ओर से 11 मार्च को तेनुघाट महाविद्यालय तेनुघाट में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।
इस महोत्सव में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथारा प्रक्षेत्र के सीएसआर मैनेजर चंदन कुमार के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों को सीसीएल कथारा महाप्रबंधक की ओर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुदामा तिवारी ने 75वां वर्षगांठ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वीर शहीदों के प्रति श्रद्धा रखनी चाहिए और प्रेरणा लेना चाहिए, तभी आजादी का सही अर्थ में महत्व होगा।
इस अवसर पर एनएसएस (NSS) के पदाधिकारी प्रो. रावण मांझी ने अपने कैडेटों को भी प्रेरित किया। परीक्षा नियंत्रक धनंजय रविदास ने भी ओजस्वी भाषण से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।
मौके पर महाविद्यालय में प्रो. दिनेश्वर प्रसाद, प्रमोद कुमार, विनय कुमार यादव सहित सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविधालय के प्राचार्य ने सीसीएल महाप्रबंधक एम के पंजाबी को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के ग्रुप वीटीसी (VTS) जारंगडीह में आजादी के अमृत महोत्सव 75वें वर्षगाँठ पर 11 मार्च को क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी के के झा तथा वीटीसी प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता की देखरेख में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां कुल 35 प्रतिभागियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
187 total views, 1 views today